Menu
blogid : 23665 postid : 1187724

***** श्रद्धांजलि *****

Jeet Ki Kalam
Jeet Ki Kalam
  • 13 Posts
  • 2 Comments

खाकी लहूलुहान हुयी है पूरा अमला जख्मी है
आज देश सेवा करने का इनका सपना जख्मी है
आज सियासी हिजड़ेपन से वीर बहादुर हार गए
खादी की साजिश से खाकी वाले नाहर हार गए
सत्ता ने हुश्कार दिया है कुत्ते के कुछ झुंडों को
सरकारी संरक्षण हासिल था मथुरा के गुंडों को
राजमहल से इस जंगल का रस्ता अगर कटा होता
बदमाशों की लाशो से पूरा ही बाग़ पटा होता
हाँ मायूस कर दिया इनको राजनीति के फेरों ने
पहनी वरना नहीं चूड़ियाँ खाकी वाले शेरों ने
दस घण्टे का टाइम दो वर्दी का क़र्ज़ उतारेंगे
इन गुंडों को घर से इनके खीँच खींच कर मारेंगे
या फिर ये कानून व्यवस्था भी गुंडों के हाथ करो
हमको अपने घर जाने दो , रेप देश के साथ करो
पर जब तक तन पर खाकी है इतना मत मजबूर करो
बिल्ली को चूहा दौड़ा ले ये मत आप हुजूर करो
डीजीपी सर कुछ तो बोलो मरे आपके बेटे है
नेताओं के बेटे तो एसी कमरों में लेटे है
आगे आओ मुकुल द्विवेदी जी की लाश बुलाती है
डीजीपी सर हर शहीद की टूटी सांस बुलाती है
सत्ता के अंधे गलियारों को सर आज तिलांजलि दो
हत्यारों का खून अंजुली में भर कर श्रद्धांजलि दो
मुकुल और सन्तोष की बूढ़ी माताओं का पीर सुनो
चूड़ी की चटकन सुनलो इन बेवाओं की पीर सुनो
बेटों की सूनी आँखों की अब तो करुण पुकार सुनो
सपने देख रही बेटी के अंतस की चीत्कार सुनो
आज पिता की वृद्धावस्था वाली लाठी टूट गयी
बहनों के हाथों से राखी बिना बंधे ही छूट गयी
सीएम साहब नौजवान हो यौवन की सौगन्ध तुम्हे
सावन आने को है रक्षाबन्धन की सौगन्ध तुम्हे
एक बार तुम चमक बढ़ा दो वर्दी जड़े सितारों की
बस गर्दन उतार लेने दो मथुरा के गद्दारों की
एक सवाल और तुमसे ये खाकी अमला पूछ रहा
लहू लहू में अंतर कैसा पूरा सूबा पूछ रहा
अगर शहीद जियाउलहक को जी भर कर सम्मान दिया
मथुरा के शहीद वीरों को क्यों मुट्ठी भर मान दिया
इस कवि के बागी तेवर को एक मोड़ यहां देदो
एक करोड़ वहां दे आये एक करोड़ यहाँ देदो
और चुनौती मेरी बागी कलम दे रही है
सूबे की सरकार तुम्हारा इम्तेहान ले रही है
चाहे जिसको कानपूर दो चाहे किसको झाँसी दो
लेकिन राम वृक्ष यादव को चौराहे पर फाँसी दो ।।

Tags:                              

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh